बुधवार, 15 जून 2022

हरिद्वार, ऋषिकेश का अनुभव


हरिद्वार व ऋषिकेश में यदि आप जाना चाहते हैं तो  ऑफ सीजन में(अक्टूबर,नवंबर)मे जाए। मई, जून में जाना तो अपनी हालत खराब करना है। भयंकर गर्मी उप्पर से इतनी भीड़, भयंकर जाम जो 8,9 घण्टे तक भी पहुँच जाता है। यदि weekend में जा रहे हैं तो ओर परेशानी ,हर चीज के दाम बढ जाते हैं।होटल मिलने में परेशानी।

पर जाए जरूर बहुत सुंदर तीर्थस्थल है।देखने और अनुभव करने को बूत कुछ है।

हर हर गंगे


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें