शनिवार, 18 जून 2022

अग्निपथ, देश हित मे

मोदी सरकार का क्रांतिकारी कदम





 सेना में जवानों की संख्या घटाकर उसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस करना 21 वी सदी में survival के लिए बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आज रक्षा बजट का 80% जवानों की सैलरी , पेंशन व रखरखाव पर खर्च होता है। जाहिर है सरकार इस खर्च को भी कम कर सेना को अत्याधुनिक बनाना चाहती हैं। साथ ही बेरोजगारी को किसी हद तक लगाम लगाना तथा युवाओं का कौशल बढाना वो भी उन्हें अनुशासित रखकर।इसे कहते हैं सोने पे सुहागा।

शुक्रवार, 17 जून 2022

अग्नि वीर

 4 साल सेना में काम करने का गौरव, अनुभव, ग्रेजुएशन डिग्री,अच्छी सैलरी, 4 साल बाद अच्छा-खासा फण्ड, रोजगार के अनेकों सुनहरे अवसर,अनुशासित जीवन।

इतना सभीकुछ ,समझ नही आ रहा युवाओं को ओर क्या चाहिए। गुमराह ना हो, विचारे

बुधवार, 15 जून 2022

हरिद्वार, ऋषिकेश का अनुभव


हरिद्वार व ऋषिकेश में यदि आप जाना चाहते हैं तो  ऑफ सीजन में(अक्टूबर,नवंबर)मे जाए। मई, जून में जाना तो अपनी हालत खराब करना है। भयंकर गर्मी उप्पर से इतनी भीड़, भयंकर जाम जो 8,9 घण्टे तक भी पहुँच जाता है। यदि weekend में जा रहे हैं तो ओर परेशानी ,हर चीज के दाम बढ जाते हैं।होटल मिलने में परेशानी।

पर जाए जरूर बहुत सुंदर तीर्थस्थल है।देखने और अनुभव करने को बूत कुछ है।

हर हर गंगे